Ballia News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत
punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 11:28 AM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोर समेत 2 लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली ने ली 2 लोगों की जान
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर दियर नम्बरी (गरीबा डेरा) का राकेश (12) रविवार को अपने खेत में गया था। शाम को जब वह साइकिल से घर लौट रहा था तभी वह बारिश के बीच गिरी बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें...
- Kaushambi News :मुस्लिम लड़की ने प्यार में तोड़ी मजहब की दीवार, रजनी बन मंदिर में की हिंदू लड़के से रचाई शादी
- Umeshpal Murder Case: अब आयशा नूरी और जैनब पर शिकंजा कसेगी यूपी पुलिस, इनाम घोषित करने की है तैयारी!
48 घंटे में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत
एक अन्य घटना में रेवती कस्बे के निवासी पंकज (18) की रविवार शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई। वह कस्बे से सटे दह ताल में मछली पकड़ने गया था, तभी बारिश होने लगी। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिले में पिछले 48 घंटे में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कुल पांच लोगों की मौत हो गई है।