महाकुंभ के लिए रेलवे का स्पेशल प्लान: 15 दिसंबर से 21 मार्च तक कोच बुकिंग पर रोक, सहालगों पर सीधा असर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 12:48 PM (IST)

लखनऊ: साल 2025 में होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं ।  महाकुंभ मेला भारत  में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में लोकप्रिय है । यह मेला हर 12 साल में एक बार लगता है । 2025 में अब 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने वाला है ।  जिसके चलते रेलवे बोर्ड ने महाकुंभ को देखते हुए पार्टी कोच बुकिंग निरस्त रखने का आदेश दिया है । महाकुंभ के पहले स्नान से सात दिन पहले और अंतिम स्नान के सात दिन बाद तक ट्रेनों में कोच की बुकिंग नहीं होगी ।

PunjabKesari

सहालगों पर पड़ेगा सीधा असर 
इस बार जनवरी में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। ऐसे में 15 दिसंबर से ही कोच बुक नहीं होंगे । अब होली के बाद ही कोच की बुकिंग हो पाएगी । इस आदेश से शादियों में आने-जाने वाले लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं ।  दरअसल डेस्टिनेशन वेडिंग या दूसरे शहर में बारात लेकर जाने वाले कोच बुक करवाते हैं । बता दें कि लखनऊ में हर साल तीन सौ से ज्यादा कोच बुक होते हैं। ऐसे में कोच बुकिंग पर रोक का सीधा असर पड़ना तय है । इससे परेशान लोग आईआरसीटीसी ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं । इसके साथ ही तीर्थ यात्रियों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।  

होली के बाद होगी बुकिंग
रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार महाकुंभ के पहले स्नान से सात दिन पहले और अंतिम स्नान के सात दिन बाद तक ट्रेनों में कोच की बुकिंग नहीं होगी । महाकुंभ का अंतिम स्नान 26 फरवरी को होने की संभावना है । ऐसे में पांच मार्च तक कोच की बुकिंग नहीं हो पाएगी । इसके बाद 14 मार्च को होली है ।  होली के चलते सात दिन पहले और सात दिन बाद तक बुकिंग नहीं हो पाएगी । इसका मतलब यह है कि 21 मार्च तक बुकिंग पर रोक रहेगी । आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि रेलवे बोर्ड के आदेश को लागू कर दिया गया है । 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static