15 जुलाई से यूपी के सभी शहरों में पॉलिथीन पर प्रतिबंध, CM योगी ने दिए निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 09:55 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जुलाई से प्रदेश में 50 माइक्रॉन से ज्यादा के पॉलिथीन पर रोक लगाने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण को न सिर्फ नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि गंदगी भी फैला रहे हैं। 

दरअसल, सीएम योगी सोमवार को लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में स्थानीय निकाय निदेशालय के नवनिर्मित मुख्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पॉलीथिन स्वच्छता अभियान को भी पलीता लगा रहे हैं। पॉलिथीन जल्दी नष्ट नहीं होती, इसलिए यह ज्यादा नुकसानदायक है। उन्होंने पॉलिथीन के साथ ही पतली प्लास्टिक के गिलास व प्लेट भी प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को पुरस्कृत भी किया।

बता दें कि, इससे पहले भी अदालत के निर्देश पर पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद पॉलीथीन दोबारा चलन में आ गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static