बांदा के किसानों ने किया नए कृषि कानून का स्वागत, कहा-यह ‘बिचौलियों’ को खत्म करेगा

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 05:22 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कई किसानों ने नए कृषि कानूनों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि नए कानून से कृषि क्षेत्र में बिचौलियों का सफाया होगा। अब किसानों को भी कुछ सम्मान मिलेगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले महीने 3 अध्यादेशों (1. किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा), 2.आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955, 3. मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा) को लेकर आई। जिसे 27 सितंबर को राष्ट्रपति द्वारा अनुमोदित किया गया था।

गौरतलब है कि कृषि सुधार बिल को लेकर पंजाब, हरियाणा समेत देशभर में विरोध हो रहा है। पंजाब में बड़े पैमाने पर किसानों ने इस बिल का विरोध किया है। इतना ही नहीं किसानों ने सरकार से इस बिल को वापस लेने की भी मांग की है। यहां तक कि कृषि सुधार बिल को लेकर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static