Barabanki News: रोडवेज बस की जोरदार टक्कर से ऑटो रिक्शा के उड़े परखच्चे, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 10:07 AM (IST)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के सफदरगंज क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर एक रोडवेज बस की टक्कर लगने से ऑटो रिक्शा सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि लखनऊ से अयोध्या जा रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बुधवार की शाम सफदरगंज क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी।

PunjabKesari

रोडवेज बस ने मारी ऑटो रिक्शा को टक्कर, 4 लोगों की मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ऑटो रिक्शा में 9 लोग सवार थे, जिनमें से 40 वर्षीय महिला बिंदारा की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 8 अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से तीन लोगों-पिंकी (38), विजय (45) और चंदारा (60) को चिकित्सकों की सलाह पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल हुए 5 अन्य लोगों का बाराबंकी जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static