ड्राइवर ने ठोंक दी गाड़ी तो कार मालिक ने जमकर पीटा, फिर लहूलुहान हालत में मरा समझकर रोड पर फेंका

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 10:30 AM (IST)

(अर्जुन सिंह) Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक कार ड्राइवर को उसके मालिक ने जमकर पीटा और उसे मरा हुआ समझकर रोड पर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित ड्राइवर को पुलिसकर्मियों ने लहूलुहान हालत में देखा और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने के बाद ड्राइवर ने बताया कि वह बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे का रहने वाला है, और इसी कस्बे के रहने वाले राहुल जैन की गाड़ी चलाता है। वह गाड़ी लेकर लखनऊ गया था। इसी दौरान उसकी गाड़ी में किसी ने ठोकर मार दी। जिसके बाद वह जब घर पर गाड़ी खड़ी करने गाड़ी मालिक के घर गया, तो गाड़ी में डेंट देखकर गाड़ी का मालिक और उसके भाई ने उसे कमरे में बंद करके जमकर पीटा। ड्राइवर की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
दरअसल यह पूरा मामला बाराबंकी जिले के कस्बा व थाना फतेहपुर का है। जहां फतेहपुर कस्बे का ही रहने वाला अब्दुर्रहीम फतेहपुर कस्बे के ही रहने वाले राहुल जैन की गाड़ी चलता है। ड्राइवर अब्दुर्रहीम ने बताया कि वह मेहमानों को गाड़ी से लेकर लखनऊ गया था। लखनऊ में हाई कोर्ट के पास ड्राइवर अब्दुर्रहीम से एक दूसरी गाड़ी टच हो गई। वहां पर वाद विवाद होने पर ड्राइवर अब्दुर्रहीम ने दूसरे गाड़ी वाले को डेंट का जुर्माना भी दे दिया। बताया जा रहा है कि जब ड्राइवर फतेहपुर कस्बा गाड़ी लेकर पहुंचा तो वहां गाड़ी में डेंट देखकर गाड़ी मालिक आग बबूला हो गया।

मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
बताया जा रहा है कि गाड़ी के मालिक राहुल जैन और उसके भाई राजन जैन ने उसे कमरे में बंद करके जमकर मारा पीटा। ड्राइवर ने बताया कि दोनों ने हमें मृत समझकर सड़क पर कूड़े दान के पास फेंक दिया। रात में जब पुलिस गस्त पर निकली तो उसे लहू-लुहान देखकर फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। वहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। ड्राइवर की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static