Barabanki News: बाढ़ पर भारी दिखा देशभक्ति का जज्बा, पानी से लबालब स्कूल में अध्यापकों ने फहराया तिरंगा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 03:20 PM (IST)

(अर्जुन सिंह) Barabanki News: देश प्रेम की भावना और राष्ट्रभक्ति किस तरह लोगों के अन्दर कूट-कूट कर भरी है इसकी मिसाल आज बाराबंकी में दिखाई दी। यहां बाढ़ का कहर भी राष्ट्रभक्ति को नहीं डिगा पाया। बाढ़ के पानी से लबालब एक प्राथमिक विद्यालय में तिरंगा बड़ी शान के साथ फहराया गया और राष्ट्रगान की मुखर ध्वनि ने ये साबित कर दिया कि देश प्रेम से बड़ा कोई प्रेम नहीं है। देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर ये नजारा आंखों और दिल को सुकून देने वाला था।

PunjabKesari

सभी संस्थानों में देश की शान तिरंगा पूरी आन-बान और शान के साथ फहराया गया
सूत्रों के मुताबिक, देशभर में आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी संस्थानों में देश की शान तिरंगा पूरी आन-बान और शान के साथ फहराया गया। तो वहीं बाराबंकी के तहसील सिरौलीगौसपुर के बाढ़ प्रभावित गांव तेलवारी के प्राथमिक विद्यालय में भी तिरंगा फहराया गया। जहां जाना कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था, क्योंकि यह इलाका बाढ़ से घिरा हुआ है और विद्यालयों में भी पानी पूरी तरह से भरा हुआ है। इस विद्यालय में विषैले जीवों के तैर कर आने-जाने के करण यहां पालतू जानवर भी नहीं आते हैं। ऐसे में यहां झंडारोहण के लिए आना विद्यालय में उपस्थित लोगों में देश के प्रति श्रद्धा और प्रेम को दर्शाता है। तस्वीरों में खड़े होकर राष्ट्रगान का घोष करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप तिवारी में किसी विषैले जन्तु का भय भी नहीं दिखाई दे रहा था। अगर कुछ दिखाई दे रहा था तो सिर्फ देश प्रेम।

PunjabKesari

जिले में खतरे के निशान से ऊपर बह रही सरयू नदी
आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश और नेपाल से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी से सरयू नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सरयू नदी में पानी बढ़ने से बाराबंकी जिले के तीन तहसील क्षेत्र के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में हैं। इस बाढ़ के चलते सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय तिलवारी इस समय पानी से लबालब भरा पड़ा है। बाढ़ के पानी को देखकर कोई भी विद्यालय तक जाना नहीं चाहता था। आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश प्रेम की भावना से भरे विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस पर पानी से भरे विद्यालय में पहुंचकर तिरंगा फहराया और अपने राष्ट्रधर्म को निभाया। प्रधानाध्यापक अनूप तिवारी के साथ अन्य शिक्षक भी मौजूद थे। सभी शिक्षकों ने बच्चों को विद्यालय जाने से बाहर ही रोक दिया और ध्वजारोहण के बाद आकर उन्हें मिठाई वितरित की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static