बाराबंकी सड़क हादसे की जांच के आदेश- बस व ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 09:42 AM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश सरकार ने बाराबंकी हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और इसी क्रम में बस व ट्रक मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में राम सनेही घाट थाने में बस और ट्रक के मालिकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमें में बस और ट्रक के चालकों के साथ ही बस के कंडक्टर और ट्रक के खलासी के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। इन पर लापरवाही बरतने का केस दर्ज किया गया है।

 पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के अनुसार हादसे के जिम्मेदारों को चिह्नित किया जा रहा है। हादसे के बाद से बस के चालक और कंडक्टर के अलावा ट्रक के चालक और खलासी गायब हैं। इस मामले में परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने जांच के आदेश दिए हैं। मंगलवार देर रात हुए इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई पंजाब से बिहार जा रही बस में 140 लोग बैठे थे खास बात यह है कि बस को प्रदेश में कहीं भी चेकिंग के लिए नहीं रोका गया। निजी बस मालिक और परिवहन विभाग के अफसरों की मिलीभगत से राजमार्ग पर बिना परमिट के बसे चलाई जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static