बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: दो मोटरसाइकिलों में टक्कर के बाद सड़क पर गिरे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 5 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 08:59 PM (IST)

बाराबंकी: जिले के थाना मसौली अंतर्गत ग्राम बिंदौरा के निकट शनिवार को दो मोटरसाइकिलों के एक-दूसरे से टकराने के बाद उन्हें ट्रक ने रौंद दिया जिससे इन पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें से चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि पांचवें व्यक्ति की मौत जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान हुई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार ने बताया की मसौली थाना क्षेत्र के पास दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जब तक यह लोग संभल पाते तब तक दूसरी तरफ से आ रहा एक ट्रक इन मोटरसाइकिल पर सवार पांचों लोगों को रौंदते हुए निकल गया।

उन्होंने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार प्रशांत दुबे तथा पंकज मिश्रा तथा दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार दीपक गौतम उम्र 28 वर्ष, अभिषेक गौतम उम्र 23 वर्ष व शिवकरण गौतम 32 वर्ष की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static