बरेली: आठवीं पास करके नवीं में नहीं पहुंचे 13 हजार बच्चे, कारण जानने में जुटा शिक्षा विभाग

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 09:42 PM (IST)

बरेली: लक्ष्य की समय सीमा बीतने के बाद भी शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों से आठवीं पास करने वाले 12997 बच्चों को नौवीं में दाखिला नहीं करा पाया। अब विभाग इन बच्चों के दाखिला न लेने के पीछे के कारणों की तलाश में जुटा है, इसके लिए सभी ब्लॉक में नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। जिले में 59074 छात्रों ने आठवीं पास की है लेकिन नौवीं में सिर्फ 46,077 ने ही दाखिला लिया। 12,997 बच्चों ने अब तक दाखिला नहीं लिया है। अब विभाग यह जानने में जुटा है कि इन बच्चों ने पढ़ाई छोड़ दी या फिर किसी अन्य स्कूल में दाखिला ले लिया।. यह जानने के लिए 16 राजकीय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्कूलों के प्रधानाचार्य व 16 खंड शिक्षा अधिकारियों को भी नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

कैसे हुई जानकारी
दरअलस बीते दिनों डीएम ने बैठक में विशेष नामांकन अभियान के तहत शिक्षा विभाग के अफसरों को कक्षा आठ उत्तीर्ण छात्रों का नौवीं में शत प्रतिशत प्रवेश 31 जुलाई तक कराने को कहा था मगर अब तक महज 78 फीसदी छात्रों का ही नौवीं में प्रवेश हो पाया है। अधिकारियों का कहना है कि अभी यह नहीं माना जा सकता कि इन बच्चों ने पढाई छोड़ दी है। हो सकता है कई बच्चों ने अन्य किसी बोर्ड में दाखिला ले लिया हो या अन्य जनपद में पढ़ाई कर रहे हों। इसकी सही वजह नोडल अधिकारियों से रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगी।

प्रवेश नहीं लेने वाले बच्चों को ब्लॉक वार चिह्नित कराया जा रहा: देवकी सिंह
देवकी सिंह, डीआईओएस से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि आठवीं पास करने के बाद अगली कक्षा में प्रवेश नहीं लेने वाले बच्चों को ब्लॉक वार चिह्नित कराया जा रहा है। इसके लिए नोडल अधिकारी भी बनाए गए है। शत प्रतिशत बच्चों को नौवीं में दाखिला कराया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static