बरेली: अवैध वसूली पर भड़के परिजनों ने  CHC पर काटा हंगामा, CMO के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 05:03 PM (IST)

बरेली, (जावेद खान): उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज में सीएचसी स्टाफ पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर प्रसूता के परिजनों ने स्थानीय नेताओं के साथ अस्पताल गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बताया जाता है कि मामले की सूचना जैसे ही जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी पर मौके पर अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठ गए। वही पीड़ित परिवार को नेताओं के साथ मिला तो वह भी सीएचसी स्टाफ पर कार्यवाही की मांग पर अड़ गए ।

ऑपरेशन के एवज में 10 हजार की मांग की
जानकारी के मुताबिक उमेश पुत्र हरीश की पत्नी अनीता ने मीरगंज सीएचसी में सीजर ऑपरेशन द्वारा बेटी को जन्म दिया था । वहीं उमेश का आरोप यह है कि उससे सीजर ऑपरेशन करने के एवज में 10 हजार की मांग की गई थी ।लेकिन उसने जब अस्पताल के स्टाफ के हाथ पैर जोड़े तो बड़ी मुश्किल स्टाफ 5 हजार रुपये में माना। आज पीड़ित ने अपने साथ हुई अवैध वसूली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया । पीड़ित ने सीएमओ से सीएचसी स्टाफ के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।

अस्पताल गेट पर पीड़ित और समर्थक घरने पर बैठे 
वहीं अस्पताल गेट पर बैठे स्टाफ का कहना है कि वह तब तक धरना स्थल से नहीं हटेंगे जब तक सीएमओ या फिर कोई अन्य अधिकारी उनकी बात सुन नहीं लेता और कार्रवाई नहीं कर देते है तब तक उनका प्रदर्शन चलता रहेगा। धरने पर बैठे  भाजपा के जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने बताया कि उनके क्षेत्र के उमेश कुमार की पत्नी ने अनीता ने सीएचसी मीरगंज में एक बच्ची को सीजर ऑपरेशन द्वारा बच्ची को जन्म दिया है। वह उमेश से अस्पताल स्टाफ ने ऑपरेशन के नाम पर 10 हजार की मांग की थी।

सीएचसी अधीक्षक बोले-  लिखित शिकायत पर होगी कार्रवाई 
पीड़ित उमेश ने अपनी गरीबी का हवाला देने के साथ स्टाफ के हाथ पैर जोड़े तो स्टाफ 5 हजार रुपये में डिलीवरी करने पर राजी हुआ। इसके बाद उमेश कुमार ने जैसे तैसे ब्याज पर 5 हजार रुपये की व्यवस्था की थी। इसके बाद ऑपरेशन हुआ प्रसूता का। उनकी मांग है कि अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है । डॉक्टर विनय कुमार एमओआईसी ने बताया कि मीरगंज सीएचसी में उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। अभी उन्हें मीरगंज में आए हुए एक ही माह ही हुआ है। उन्होंने अस्पताल गेट पर चल रहे प्रदर्शन के संबंध में बताया कि परिजन उन्हें लिखित शिकायत करेंगे तो अवैध वसूली के बारे में जरूर कार्रवाई करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static