Bareilly News: जंगल में घास काटने गए 3 किशोर लापता, CCTV फुटेज में साईकिल से जाते हुए कैद

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 06:13 AM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मल्लपुरम के जंगल में घास काटने गए 3 किशोर लापता हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि काफी तलाश के बाद भी तीनों का अब तक सुराग हाथ नहीं लगा है।
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र के चैनामुरारपुर गांव के अर्जन सिंह (14), अनुज शर्मा (12) और सुरेंद्र यादव (13) शुक्रवार दोपहर साइकिल से मल्लपुरम में घास काटने गए थे, जिसके बाद से ही तीनों लापता हो गए। अग्रवाल ने बताया कि तीनों बच्चों की गुमशुदगी की सूचना दर्ज की गई है तथा पुलिस की तीन टीम सघन छानबीन कर रही हैं।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं, पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमररों को खंगाला। एक फुटेज में बच्चे साईकिल पर जाते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस और बच्चों के परिजनों ने उनकी तलाश में पूरा गांव खंगाल दिया। लेकिन बच्चों का अब तक कोई क्लू नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि बच्चों को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही उन्हे बरामद कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static