बरेली: हिरासत से बंदी फरार, लापरवाही बरते पर एसपी ने 5 पुलिसवालों को किया निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 05:50 PM (IST)

बरेली: पुलिस की अभिरक्षा में मेरठ के मेडिकल कॉलेज से बंदी के भागने के मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने मंगलवार की रात पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए। पांचों पुलिसकर्मी बरेली जेल से उसे इलाज के लिए मेरठ कॉलेज लेकर गए थे। स्थानीय चौकी प्रभारी की ओर से बंदी समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

PunjabKesari

बंदी हथकड़ी खोलकर पुलिस अभिरक्षा से हुआ फरार
मुख्य आरक्षी खेम सिंह, आरक्षी युसुफ, राहुल कुमार, आकाश और सुधांशु यादव की तैनाती पुलिस लाइन बरेली में है। 4 सितंबर से जिला कारागार बरेली में निरुद्ध विचाराधीन बंदी आंवला निवासी काले है। जिसे पांचों पुलिसकर्मी उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ के लिए 9 सितंबर को पुलिस लाइन से रवाना कराकर अस्पताल पहुंचे थे। जहां से बंदी सोमवार की रात करीब 8 बजे हथकड़ी खोलकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।

PunjabKesari

मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी ने पांचों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
पुलिस वालों को जब उसके फरार होने का पता चला तो उन्होंने उसे ढूंढने की कोशिश की और इसमें नाकाम रहने पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद वहां के चौकी इंचार्ज ने बंदी समेत पांचों पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी ने पांचों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। बंदी काले खां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से भागने की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें वह चुपचाप दबे पांव भागता दिखाई दे रहा है। कुछ देर बाद पुलिसकर्मी भी उसकी तलाश में भागते दिखाई दे रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static