Bareilly: 18 साल से फरार एक लाख के इनामी डकैत को STF ने किया गिरफ्तार, मुंबई-दिल्‍ली को बना रखा था ठिकाना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2022 - 11:52 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की बरेली इकाई ने मंगलवार को देर शाम एक लाख रुपए के इनामी अपराधी कमर अली को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। एसटीएफ बरेली इकाई के प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया कि एसटीएफ ने कमर अली के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।

सिंह ने बताया कि कमर अली रामपुर के थाना गंज क्षेत्र का रहने वाला है। इसके खिलाफ बरेली, रामपुर और दिल्ली में 28 मुकदमे दर्ज हैं। वह पिछले 18 वर्षों से दिल्ली-मुंबई में छिप कर रह रहा था। वह मंगलवार को अपने किसी साथी से मिलने बरेली आया था। इसकी सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने उसे बारादरी इलाके के दोहरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। कमर अली बारादरी थाने में दर्ज डकैती के मुकदमे में फरार चल रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static