जिंदगी से खिलवाड़: काेराेना आशंका के चलते सैकड़ों लोगों पर कैमिकल की बारिश, आंखों में हुई जलन

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 02:47 PM (IST)

बरेली: बरेली में दिल्ली, नोएडा, हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई राज्यों से आये सैकड़ों लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया है। काेराेना आशंका के चलते लोगों को बस स्टैंड पर सड़क पर बैठा कर उनके ऊपर कैमिकल की बारिश की गई। इस दौरान कुछ लोगों और बच्चों की आंखों में जलन होने लगी।

PunjabKesari
फॉयर ब्रिगेड द्वारा सड़क पर बैठे लोगों पर कैमिकल की बारिश का ये ²ष्य बरेली के सेटेलाइट बस स्टैंड का है। जहां गरीबों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया। दरअसल कल ही बरेली में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज मिला था। जिसके बाद आनन फानन में ऐसी सभी जगहों को सेनेटाइज किया गया जो संक्रमित हो सकते हैं। जिस वजह से ट्रैफिक पुलिस और फॉयर ब्रिगेड विभाग की टीम ने सेटेलाइट पर केमिकल से धुलाई की। इस दौरान वहां देश भर से आये लोगों को सड़क पर बैठा दिया गया और कह दिया गया कि सभी लोग आंखें बंद कर लें। जिसके बाद सभी पर केमिकल से बारिश कर दी गई। इस दौरान कई लोगों की आंखों में भी सोडियम हाइपोक्लोराइड कैमिकल चला गया। जिससे लोगों की आंखों में जलन होने लगी।

PunjabKesari
प्रियंका ने साधा निशाना-ऐसे अमानवीय काम मत करिए
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने इसपर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए। मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख झेल लिए हैं। उनको केमिकल डाल कर इस तरह नहलाइए मत। इससे उनका बचाव नहीं होगा बल्कि उनकी सेहत के लिए और खतरे पैदा हो जाएंगे।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static