बस्ती में बड़ा हादसा: कुआनो नदी में नाव पलटने से 5 महिलाएं डूबी, 2 की मौत
punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 02:18 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में गुरूवार को कुँआनो नदी में नाव पलटने से उसमें सवार पांच महिलायें डूब गई जिनमे तीन को बचा लिया गया जबकि दो की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के बन्नी गांव में पांच महिलाएं कुँआनो नदी में नाव पर बैठ कर काम करने के लिए जा रही थी कि नाव अनियंत्रित होकर पलट गई और पांच महिलायें नदी में डूब गयी। उन्होंने बताया कि तीन महिलायें किसी तरह से नदी से बाहर आ गई और दो महिलाएं लापता हो गई है। उनकी तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया और उनकी मौत हो गई।