Basti: सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने वाले 8 व्यक्ति गिरफ्तार, इलाके में शांति व्यवस्था कायम

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 07:47 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के पैकोलिया थाने की पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज चस्पा करने वाले 8 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।       

पुलिस की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि पैकोलिया थाना क्षेत्र में गुण सहाय, जिला जीत, शिव सहाय, चन्द्रशेखर, अमित, मो. रईस, राम बहादुर और हरि प्रसाद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। साथ ही इनके द्वारा सोशल मीडिया पर चस्पा किये गये भड़काऊ मैसेज भी हटा दिये गये हैं। पुलिस के मुताबिक इलाके में शांति व्यवस्था कायम है। किसी भी प्रकार का कोई तनाव नही है। क्षेत्र मे लगातार पुलिस गश्त कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static