राज्य कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, DA पांच फीसदी बढ़ा

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 11:00 AM (IST)

 

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने करीब 20 लाख राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों के महंगाई भत्ते में पांच फीसदी की बढ़ोत्तरी का एलान किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों के महंगाई भत्ते में बढी हुई दर पहली जुलाई से प्रभावी होगी। इससे पहले कर्मचारियों को मूल वेतन के 12 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा था जो अब 17 फीसदी कर दिया गया है। इस बारे में आज शासनादेश जारी कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पहली जुलाई से 30 सितंबर तक बढ़ी हुयी दरों का भुगतान कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा किया जायेगा जबकि मौजूदा माह का भुगतान 25 अक्टूबर को मिलने वाले वेतन में होगा। सूत्रों ने बताया कि कर्मचारियों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ते के भुगतान पर सालाना 2961 करोड़ रुपये और चालू वित्तीय वर्ष के आठ महीनों में 1974 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने राज्य कर्मचारियों को वेतन दीपावली से पहले देने की घोषणा की थी। यहीं नहीं कर्मचारियों को हर साल मिलने वाला बोनस भी दिवाली से पहले उनके बैंक खातों में पहुंचा दिया जायेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static