गर्लफ्रेंड के लिए बन गए लुटेरे,  धड़ाधड़ लूट का अब ये हुआ अंजाम

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 08:02 PM (IST)

मुजफ्फरनगर,  (अमित कुमार): गर्लफ्रेंड और महंगे खर्चे को लेकर तीन दोस्तों ने जुर्म दुनिया में कदम रखा और लुटेरा बन गए। तीनों यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से लेकर उत्तराखंड के हरिद्वार में शनिवार को मात्र तीन घंटों में 6 लूट की घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। तीनों आरोपियों का इतने में भी मन नहीं भरा और तीनों वैगनआर कार सवार से अन्य घटनाओं को अंजाम देने के लिए शामली जनपद में जाने के फिराक में थे।

जिसकी सूचना पुलिस मंसूरपुर थाना पुलिस को मिली तो उन्होंने दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान देर रात तीनों बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश राजेश, अभि कुमार और साहिल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जिनको पुलिस उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करते हुए मौके से चोरी की कार, दो तमंचे, एक मस्कट, कारतूस और लूट का माल भी इनके पास से बरामद किया। जानकारी के मुताबिक, तीनों लुटेरो में राजेश ओयो होटल में काम करते है, अभि कुमार ड्राइविंग और परचून की दुकान चलाता है। वहीं तीसरा बदमाश साहिल की बात करें तो वह जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय है।
 
मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कल मुजफ्फरनगर में ताबड़तोड़ कुछ घटनाएं हुई जोकि छोटी लूट की थी और लड़कियों के पर्स थे, मोबाइल थे.... ईवन हमारे यहां से लेकर कैसे के बाद रुड़की में मंगलौर जो कि हरिद्वार और उत्तराखंड में पड़ता है, उसमें भी घटनाएं की गई….जिसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो हमारे अधिकारी एसपी सिटी, सीओ सदर, सीओ खतौली, इंस्पेक्टर मंसूरपुर,छापर, पुरकाजी पूरी एसओजी की टीम को लगाया गया...जिसके बाद शामली लूट की फिराक में जाते वक्त तीनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोचा गया।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static