काजल कुमारी से पहले इस भोजपुरी एक्ट्रेस की MMS से मची थी तबाही, पवन सिंह का नाम जोड़ने पर तोड़ी चुप्पी...बता दी सच्चाई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 01:30 PM (IST)

Trisha Kar Madhu MMS Video: भोजपुरी जगत की फेमस एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में हैं। इनके साथ ही 15 साल की भोजपुरी अभिनेत्री और सिंगर काजल कुमारी का भी नाम आ रहा है। हालांकि काजल कुमारी का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इतना ही नहीं काजल कुमारी को बदनाम करने वाला युवक भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।  

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के चर्चा होने के बाद काजल ने खुद सामने आकर इस फर्जी और गंदे वीडियो की सच्चाई सबको बताई थी और कहा था कि ये सब उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए किया गया है।

त्रिशा कर मधु | Trisha Kar Madhu MMS Video
अक्सर अभिनेत्रियां जब कई सालों की मेहनत के बाद अपना मुकाम हासिल करने की दहलीज पर होती हैं तो कोई ऐसी अप्रिय घटना हो जाती जो कहीं न कहीं उनके करियर की रूकावट बन जाती हैं। उसमें एक नाम आता है भोजपुरी के मशहूर अभिनेत्री त्रिशा कर मधु का। दरअसल, 3 साल पहले पहले इसी तरह का अश्लील वीडियो वायरल किया गया था, त्रिशा केवल अपने इस वीडियो की वजह से ही नहीं बदनाम हुई थी बल्कि उनका नाम 'पॉवर स्टार' पवन सिंह के साथ भी जुड़ा था, कहा गया था कि उन्होंने इस फर्जी एममएमस के जरिए पवन सिंह से सहानभूति बटोरने की और उनके करीब आने की कोशिश की थी।

त्रिशा ने तोड़ी थी चुप्पी| | Trisha Kar Madhu MMS Video
त्रिशाकर मधु का प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद से सोशल मीडिया पर काफी छीछालेदर हुई थी। यह भी आरोप लगा था कि फेमस होने के लिए जानबूझकर उन्होंने वीडियो लीक किया है। इन सभी सवालों को लेकर उन्होंने चुप्पी तोड़ा और कहा कि कि 'कोई मूर्ख ही होगा जो कि इस तरह की चीप और गंदी हरकतों की वजह से अपना करियर चौपट करने की कोशिश करेगा, मैं किस मेंटल ट्रॉमा से गुजरी हूं, ये मैं आपको बता नहीं सकती हूं।'

पवन सिंह के बारें में बोलीं त्रिशाकर मधु| Trisha Kar Madhu MMS Video
3 साल पहले सोशल मीडिया पर उनका नाम पवन सिंह के साथ भी उछाला गया था लेकिन उन्होंने इसका भी जवाब देते हुए कहा था कि 'वो सच में पावरस्टार हैं और काफी अच्छे इंसान हैं, उनके साथ जरा सा कोई हंसकर बोल ले तो बस लिंकअप की खबरें आने लगती हैं, जबकि ऐसा होता नहीं है। उन्होंने कहा कि वो बहुत ही मेहनती इंसान है और अपने दम पर उन्होंने वो मुकाम हासिल किया है,  मैंने एमएमएस लीक की घटना के तीन साल बाद उनके साथ काम किया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static