सुसाइड से पहले युवक ने प्रेमिका के लिए बनाया वीडियो, बोला- ये दुनिया मतलबी, फिर नदी में लगा दी छलांग
punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 06:07 PM (IST)

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एकतरफा प्यार में पागल युवक ने नदी में कूदकर सुसाइड कर ली। नदी में कूदने से पहले युवक ने किसी राहगीर की मदद से वीडियो बनाया, वीडियो में एक युवती का जिक्र किया। उसके बाद बोला ये दुनिया मतलबी है। उसके बाद नदी में छलांग लगा देता है। वीडियो बना रहा युवक यह घटना देखकर घबरा गया। मौके से मोबाइल घटना स्थल पर छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने घटना की जानकारी मौके पर लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके से युवक का पर्स मोबाइल, बाइक को बरामद किया है। गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी है, हालांकि अभी तक युवक का शव बरामद पुलिस नहीं बरामद कर सकी है।
जानकारी के मुताबिक जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के गंगा पुल का बताया जा रहा है। जहां पर सकलडीहा बाजार निवासी दीपक सोनकर (22) शनिवार की शाम लगभग पांच बजे बाइक से गंगा पर बने तिरगावां-सैदपुर पुल पर पहुंचा। इसके बाद मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगा। फिर उसने एक राहगीर को बुलाया और वीडियो बनाने के लिए कहा। राजगीर जब वीडियो बनाने लगा, तभी वह पुल की रेलिंग पर चढ़ा और एक युवती का नाम लेते हुए गंगा में कूद गया। घटना से घबराया राहगीर मोबाइल मौके पर ही छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची गाजीपुर की सैदपुर और चंदौली की बलुआ थाने की पुलिस ने मोबाइल, बाइक व आधार कार्ड से युवक की पहचान की। सूचना परिवार वालों को दी। युवक की तलाश की जा रही है।