शरारती तत्व हो जाएं सावधान! आगामी त्यौहार पर सतर्क पुलिस, ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 11:38 AM (IST)

लखनऊः आगामी त्योहारों को देखते हुए पूरे नोएडा में कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे वहीं किसी तरह की कोई घटना सामने न आए, इसको लेकर पुलिस विभाग काफी सतर्क नजर आ रहा है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ स्वयं मौके पर पहुंचकर कानून एवं शांति व्यवस्था के सम्बन्ध में स्थल निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं अपने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान कर रहे हैं।

इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं उनके सहयोगी अधिकारी डीसीपी जोन प्रथम राजेश एस, एडीसीपी रणविजय सिंह एवं पुलिस टीम के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोएडा सेक्टर 8 की मस्जिद, निठारी तथा अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों का सघन दौरा किया गया।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपने स्थल निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, 'आगामी त्योहारों पर पूरे जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था सरकार की मंशा के अनुरूप कायम रहे। इसके लिए संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में शरारती तत्वों पर ड्रोन कैमरे से गहनता के साथ निगरानी बना कर रखी जाए।' 

उन्होंने यह भी कहा कि, 'सभी पुलिस अधिकारी गण अपने अपने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सघन भ्रमण सुनिश्चित करेंगे। साथ ही छोटी से छोटी घटनाओं को तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। वहीं सभी पुलिस अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में त्योहारों को ²ष्टिगत रखते हुए सघन चेकिंग अभियान भी संचालित किया जाएगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static