दलितों की शुभचिंतक भीम आर्मी है, न कि बसपाः चंद्रशेखर

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 10:18 AM (IST)

लखनऊ/महू: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बसपा दलितों की शुभचिंतक नहीं है। दलितों की शुभचिंतक भीम आर्मी है।

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘मायावती की पार्टी दलितों के हितों की रक्षा नहीं करती है। असलियत में समूचे देश में दलितों की शुभचिंतक मेरी पार्टी (भीम आर्मी) है, न कि बसपा।’’ चंद्रशेखर ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ उत्तरप्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।    

देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव आम्बेडकर की 128वीं जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली महू में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने आए चंद्रशेखर ने संवाददाताओं को बताया कि ‘‘बाबा साहेब ने कुछ बड़े-बड़े सपने देखे थे, जो अब तक पूरे नहीं हुए हैं। इसलिए मैं यहां पर आया हूं और मैं उनके इन सपनों को पूरा करूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static