शामली: बीड़ी के बंडल ने करा दिया बवाल, पुलिस ने सपा नेता सहित 3 को हिरासत में लिया

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 10:13 AM (IST)

शामली: उत्तर प्रदेश में शामली के शहर कोतवाली क्षेत्र में मामूली बात को लेकर 2 समुदायों के बीच हुई फायरिंग और पथराव के बाद पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार शाम शहर कोतवाली इलाके के मौहल्ला बरखंडी में सरवर पीर के पास दुुकान से बीड़ी के बंडल खरीदने के बाद पैसों को लेकर हुई कहासुनी ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आए गए और पथराव और फायरिंग करने लगे।

सूचना पर अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति बिगड़ने से बचा ली। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर दोनों समुदायों के लोग कोतवाली पहुंचे और एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। हिंदू संगठनों ने मामले पर आक्रोष जताते हुए मामला भड़काने के लिए स्थानीय समाजवादी पार्टी (सपा) नेता पर आरोप लगाया जबकि सपा नेता का कहना है कि उन्होंने मामला शांत कराने के लिए दोनों पक्षों के लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने सपा नेता सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static