गैंगरेप और फिर मर्डर मामले पर CM योगी की बड़ी कार्रवाई, संभल और प्रतापगढ़ के SP सस्पेंड

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 08:05 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध से नाराज होकर संभल और प्रतापगढ़ के एसपी को सस्पेंड कर दिया है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि सीएम ने संभल के पुलिस अधीक्षक आर एम भारद्वाज और प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

कुमार ने बताया कि इन दोनों ही पुलिस अधीक्षकों पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही दिखाने का आरोप है। संभल जिले में पिछले शनिवार को एक महिला की कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद जलाकर हत्या कर दी गई थी। कुछ ऐसा ही मामला प्रतापगढ़ में भी हुआ था। जहां एक लड़की को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई थी लेकिन उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया था। उन्होंने बताया कि यमुना प्रसाद को संभल का पुलिस अधीक्षक जबकि देव रंजन वर्मा को प्रतापगढ़ का पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static