बांदा कृषि विवि में फर्जी नियुक्ति मामले में योगी की बड़ी कार्रवाई, आजम और अब्दुल्ला खान सहित 5 की बढ़ी मुश्किलें... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 07:44 PM (IST)

लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं। विभागों में भ्रष्टाचार या फिर अनुशासनहीनता में लिप्त रहने वाले हमेशा सीएम योगी के रडार पर रहते हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी ने बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुई फर्जी नियुक्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की है। योगी सरकार अब तत्कालीन पदों पर आसीन अधिकारी और नियुक्ति पाने वाले लोगों से वसूली करेगी। जांच में सामने आया है कि तत्कालीन कुलपति डॉ एस एल गोस्वामी और निदेशक एन के बाजपेई की मिलीभगत से नियुक्ति हुई थी। जिनमें स्टेनोग्राफर के 5 पद वाहन चालक के 9 पद सहित कुल 40 पदों पर नियुक्ति हुई थी।

बांदा कृषि विवि में फर्जी नियुक्ति मामले में योगी की बड़ी कार्रवाई: नियमों को दरकिनार कर नियुक्ति पाने वालों से सरकार करेगी वसूली
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं। विभागों में भ्रष्टाचार या फिर अनुशासनहीनता में लिप्त रहने वाले हमेशा सीएम योगी के रडार पर रहते हैं। इसी कड़ी में सी...

आजम और अब्दुल्ला खान सहित 5 की बढ़ी मुश्किलें, रामपुर की अदालत में चार्जशीट दायर
उत्तर प्रदेश के रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी से चोरी की मशीन बरामदगी मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी (SP) नेता मोहम्मद आजम खान, उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम समेत 5 लोगों के

अखिलेश का भाजपा पर गंभीर आरोप, कहा- उपचुनाव में BJP कर सकती है साजिश
मैनपुरी लोकसभा सीट के लिये होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गड़बड़ी फैलाने की आशंका व्यक्त करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से सतकर् रहने की अपील की

केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर धर्मेंद्र यादव ने किया पलटवार, बोले- जाएं पहले सिराथू सीट मजबूत करें
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को नसीहत देते हुए कहा कि पहले अपनी सिराथू सीट को मजबूत करें। फिर मैनपुरी में लड़े चुनाव। 

मुलायम सिंह यादव के समधी का अखिलेश पर निशाना, शिवपाल को साथ लेने को बताया सपा की मजबूरी
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई उनकी लोकसभा की मैनपुरी सीट पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार के दौरान उनके समधी हरिओम यादव ने जोरदार हमला बोला है।

राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए गए बयान पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष का पलटवार, कहा- इस तरह का बयान देशभक्तों का अपमान
प्रदेश में चल रहे उपचुनावों व निकाय चुनाव के तैयारियों के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शुक्रवार को जौनपुर के दौरे पर पहुंचे। वहां BJP मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी निकाय चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति

गाजीपुर: सुभासपा प्रमुख का सपा-भाजपा पर जोरदार हमला बोले मेरे 12 विधायक सपाई... ED/CBI सरकार की कठपुतली
गुरुवार को मोहम्मदाबाद क्षेत्र के कठउत गांव में बीते 14 नवंबर को मां बेटी के दोहरे हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार के यहां शोक सांत्वना व्यक्त करने पहुंचे। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जहुराबाद से विधायक ओम प्रकाश राजभर

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, कहा- भगवान राम का सौदा करती है BJP
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा राम का सौदा करती है, भगवान राम को क्या पीएम मोदी ने पैदा किया है। भाजपा वालों का नारा है कि मोदी राम को ला...

गुजरात विधानसभा चुनाव में बाबा के बुलडोज़र की एंट्री: सूरत में तीन रैलियों में CM योगी भरेंगे हुंकार
गुजरात के रण में आज से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एंट्री ले रहे हैं। यहां उनकी तीन विधानसभाओं में रैली होगी। खास बात ये है कि यूपी विधानसभा चुनाव के बाद अब गुजरात के विधानसभा चुनावों में 

सीएम योगी के SDM को भू-माफिया से जान का खतरा, कहा प्रॉपर्टी डिलर मुझे ट्रक से कुचलकर मार देगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की पीठ थपथपाते नहीं थकते। वहीं उनके एक अधिकारी ने अपनी जान का खरता बताते हुए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static