'जबरिया रिटायर' पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर का बड़ा ऐलान- CM योगी के खिलाफ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 01:12 PM (IST)

लखनऊ: यूपी के पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर अब राजनीति में एंट्री करने के मूड में है। जिसके चलते अमिताभ ठाकुर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि वो अगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि 'सीएम के रूप में योगी के द्वारा तमाम अलोकतांत्रिक, विभेदकारी, दमनकारी कार्य किए गए और नीतियां बनाई गई। इन सबके के विरोध में मैंने निर्णय लिया है कि सीएम योगी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहां से उनके खिलाफ मैं चुनाव लड़ूंगा।' 

अपने घर पर 'जबरिया रिटायर' का पोस्टर लगाने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने इससे पहले शुक्रवार को ट्वीट कर ​कहा था कि 'कई साथी कह रहे हैं कि आप योगी जी के खिलाफ चुनाव लड़ जाइए। विचार बुरा नहीं है। वैसे मैं भी जानता हूं कि मुझे वोट बहुत ही कम मिलेंगे, नाममात्र के, क्योंकि मुझे में नेताओं वाले गुण नहीं हैं, पर इतना जरुर है कि उस चुनाव में योगी जी से आचार संहिता का पूर्ण पालन जरुर करवा दूंगा।'

अमिताभ ठाकुर का रहा विवादों से पुराना नाता
जानने योग्याहै कि अमिताभ ठाकुर पर तमाम तरह के आरोप भी लग चुके हैं, जिसमें गाजियाबाद की एक महिला द्वारा लगाया गया दुष्कर्म का आरोप और एक सामाजिक संगठन द्वारा आय से अधिक संपत्ति का मामला काफी दिन सुर्खियों में रहा था। अमिताभ ठाकुर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी, कवि, व लेखक हैं। 
 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static