बड़ी लापरवाहीः सोनभद्र में अस्थायी जेल से तीन कैदी फरार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 01:13 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के राबट्र्सगंज इलाके में कोरोना के वजह से बनाये गये अस्थायी जेल से तीन कैदी फरार हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने आज यहां कहा कि जिला कारागार में कैदियों व कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद राबट्र्सगंज शहर में एक अस्थायी जेल बनाया गया था। आज तड़के अस्थाई जेल से तीन अभियुक्तइ फरार हो गये।

सिंह ने कहा कि साजिद अली उर्फ टेनी,संदीप शर्मा तथा शिवनाथ नाथ आज तड़के मौका पाकर खिड़की से फरार हो गये। फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है और जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है। लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कारर्वाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static