स्याही कांड में बड़ा खुलासा: बड़ा नेता बनने के लिए दारा सिंह चौहान पर फेंकी थी स्याही, फंसाने के लिए लिया भाजपा नेता का नाम
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 01:21 PM (IST)

Mau News: भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान पर काली स्याही फेंकने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक समाजवादी पार्टी का नेता है। आरोपी ने बड़ा नेता बनने के लिए भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी थी और जब पुलिस इस मामले की छानबीन की तो पता चला कि आरोपी फंसाने के लिए भाजपा ने का नाम लिया था।
क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में सीओ सिटी धनंजय मिश्रा बताया कि आरोपी युवक की भाजपा नेता प्रिंस यादव से फोन पर बात हुई थी। जिसमें आरोपी ने स्याही फेंकने की धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने भाजपा नेता प्रिंस यादव को फंसाने के लिए उनका नाम लिया है। धनंजय मिश्रा का कहना है कि फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने वाले युवक का नाम अभिमन्यु यादव उर्फ मोनू डायमंड है।
बता दें कि स्याही कांड के आरोपी युवक समाजवादी पार्टी का नेता बताया जा रहा है। आरोपी की फोटो समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस कांड के बाद से कोपागंज थाने पर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है।
ये भी पढ़ें...
- जूता कांड: स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता, बाल-बाल बचे (देखें Video)
रविवार को दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई थी स्याही
आपको बता दें कि रविवार को भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान थाना सराय लखांशी क्षेत्र के अदरी गांव के पास प्रचार के लिए पहुंचे थे। वहां पर कार से उतरने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसी दौरान एक युवक बड़ी तेजी के साथ उनकी तरफ बढ़ा और दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंक दी। इस दौरान स्याही दारा सिंह चौहान की आंखों में भी चली गई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसी दौरान दारा सिंह चौहान की सुरक्षा में तैनात गार्ड आरोपी युवक की तरफ बढ़े लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं फेंकी गई स्याही से आसपास के लोगों के कपड़े भी खराब हो गए थे।