योगी सरकार की बड़ी पहल- यूपी के अस्पतालों में टेस्टिंग व ऑक्सीजन प्लांट के लिए जारी किए 80 करोड़

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 10:02 AM (IST)

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है। वहीं इसे नियंत्रित करने में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम एक्शन मोड पर है। इसे लेकर सीएम लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। इसी क्रम में कोरोना अस्पतालों में टेस्टिंग सुविधाएं, ऑक्सीजन प्लांट और पाइपलाइन आदि के लिए 80 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

बता दें कि इस धनराशि से 24 मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों और चिकित्सा महाविद्यालयों में कोरोना से सम्बंधित सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी। गौरतलब है कि यूपी में गुरूवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 195 लोगों की मौत हो गई तथा 34379 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। यह दोनों ही आंकड़े अब तक के सर्वाधिक हैं।

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static