अयोध्या से बड़ी खबर: राम मंदिर का निर्माण कार्य 15 जनवरी से होगा शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2020 - 09:43 AM (IST)

अयोध्या: मर्यादा पुरूषोत्तम की नगरी अयोध्या में बहुप्रतीक्षित श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण कार्य 15 जनवरी से शुरू होने के आसार हैं। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि मंदिर का निर्माण अगले एक महीने में शुरू होने की संभावना है। मंदिर के नींव की ड्राइंग की अंतिम रिपोर्ट तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 15 दिसंबर तक मिल जाएगी, जिसके एक महीने बाद मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का प्रयास है कि रामजन्मभूमि परिसर कल्चरल कैपिटल ऑफ दी वल्डर् के रूप में विकसित किया जाये। इससे पहले राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के दूसरे दिन मंदिर निर्माण की प्रक्रिया पर गंभीर मंथन किया गया। बैठक में निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि, सदस्य डॉ. अनिल मिश्र, राम मंदिर के मुख्य शिल्पी सीके सोमपुरा के पुत्र आशीष सोमपुरा सहित एल एंड टी, टाटा कंसल्टेंट इंजीनियर्स के प्रतिनिधि तथा भवन निर्माण के क्षेत्र से जुड़े कई दिग्गज विशेषज्ञ मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static