सांसद रवि किशन का बड़ा बयान, कहा-राजभर और शिवपाल दोनों बीजेपी में आ रहे

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 08:09 AM (IST)

बस्ती: बीजेपी के गोरखपुर सांसद रवि किशन कांवड़ यात्रा में शामिल होने बस्ती पहुंचे। बस्ती के फुटहिया में शिवभक्तों का उन्होंने स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण बिल पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मैं आने वाले समय में इस देश में जनसंख्या को लेकर विस्फोट देख रहा हूं। मेरे आने वाले भविष्य के बच्चों को उस विस्फोट से बचाना है ताकि आने वाले बच्चों को अच्छी मेडिकल सुविधा मिले, अच्छी शिक्षा मिले, भोजन पानी मिले, नौकरी की व्यवस्था हो उन्हें सरकारी नौकरी मिले, यह सब यशस्वी प्रधानमंत्री जी के विकास के पथ पर चल कर मिलेगा। पीएम चाह रहे हैं हमारा देश विश्वगुरू बने। विश्वगुरू तब आप बनेंगे जब जनसंख्या पर नियंत्रण होगा।

ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल यादव पार्टी में आ रहे हैः रवि किशन
ओपी राजभर के सपा से गठबंधन तोडने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देखिए ओम प्रकाश राजभर जी आ रहे हैं, शिवपाल जी आ रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी की सत्यता सब पहचान गए हैं कि निःस्वार्थ पार्टी है। यह राष्ट्र की पार्टी है यहां परिवार का स्वार्थ नहीं है। कोई गाड़ी, घोड़ा, बंगला हमारे प्रधानमंत्री जी को नहीं बनाना है, न ही हमारे पूज्य महाराज जी को बनाना है। कोई मंत्री, सांसद और विधायक को भी गाड़ी, घोड़ा, बंगला नहीं बनाना है, सब को देश सेवा करनी है, जन सेवा और समाज सेवा करनी है। यह वही पार्टी है जहां निरंतर विकास हो रहा है। जो-जो नेता यह जान गया है की कुछ लेकर नहीं जाना है, वो सब भारतीय जनता पार्टी में आ रहे हैं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static