तेंदुए ने 10 साल के मासूम को बनाया निवाला, उपचार के दौरान हुई मौत..... इलाके में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 02:31 PM (IST)

Bijnor News: बिजनौर जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने घर के पास दुकान से सामान लेने गये एक बालक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बाल की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अफजलगढ़ के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंकज तोमर ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव माननगर निवासी संजय कुमार का 10 वर्षीय पुत्र नैतिक गुरुवार की रात करीब 8 बजे अपने घर के पास में ही एक दुकान से कुछ सामान लेने गया था। वापस आते समय खेत से निकले तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। संजय का घर गांव से बाहर बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:-

वायरल ऑडियो क्लिप पर SP का एक्शन, संभल में नाबालिग रेप पीड़िता से अश्लील बातें करने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड

VIDEO: आज सद्दाम से पूछताछ करेगी पुलिस, कल दिल्ली से हुआ था गिरफ्तार

VIDEO: योगी सरकार के नाम एक और उपलब्धि ,यूपी के 100 फीसदी गांवों को ओडीएफ प्लस का दर्जा मिला

दर्दनाक हादसा: गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से 3 की मौत, 1 अस्पताल में जिंदगी और मौत से रहा जूझ

तेंदुए के हमले से मासूम की मौत
एसएचओ ने बताया कि आस-पास खड़े लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया, लेकिन तब तक नैतिक गंभीर रूप से घायल हो चुका था। उसे धामपुर में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। तेंदुए के हमले से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उप जिलाधिकारी मोहित कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत सोनकर ने पीड़ित परिवार को मुआवजे और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। वनाधिकारी ए के सिंह ने बताया कि जिले में तेंदुए के हमले में 15 मौतें होने के बाद दो नरभक्षी तेंदुओं को मारने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तेंदुआ प्रभावित स्थानों पर पिंजरे लगाए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static