Bijnor News: बेकाबू होकर रामगंगा बैराज में गिरी तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की डूबकर मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2024 - 10:25 AM (IST)

Bijnor News: बिजनौर जिले के हरेवली इलाके में एक अनियंत्रित कार के रेलिंग तोड़कर रामगंगा बैराज में गिर जाने से उस पर सवार 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात शेरकोट थाना क्षेत्र के नूरपुर छीपरी गांव के निवासी खुर्शीद (45), फैसल (25), रशीद (22), मारूफ (19) और सिकंदर (21) अफजलगढ़ से प्रदर्शनी देखकर कार से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में उनकी कार हरेवली के पास अनियंत्रित हो गई और रामगंगा बैराज पर बनी रेलिंग को तोड़ते हुए लगभग 28 फीट नीचे पानी में जा गिरी।

PunjabKesari

रामगंगा बैराज में गिरी बेकाबू कार, 4 लोगों की मौत
पुलिस को जानकारी मिलते ही बचाव अभियान शुरू किया गया। लगभग 2 घंटे बाद हाइड्रो मशीन की सहायता से कार और उसमें फंसे चार लोगों को निकाला। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस दौरान खुर्शीद, फैसल, रशीद और मारूफ की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के दौरान सिकंदर कार से कूद गया इसलिए उसकी जान बच गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static