Crime News: युवकों के प्रेमजाल में फंसी युवती ने खाया बड़ा धोखा, हरिद्रार से लाकर 60 हजार में बेंचा

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 04:38 PM (IST)

शाहजहांपुर: जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो युवकों ने बिजनौर की रहने वाली एक युवती को अपने चंगुल में फंसा लिया और उसे बंडा लाकर एक अन्य युवक के हाथ सौदा कर दिया। जिसकी भनक युवक के पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने युवती को थाने लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

PunjabKesari

हरिद्वार में एक फैक्ट्री में काम करते हुए युवकों से हुई थी दोस्ती  
जिला बिजनौर की रहने वाली एक युवती हरिद्वार में एक फैक्ट्री में काम करती थी। जहां उसकी मुलाकात बंडा क्षेत्र के गांव पड़री चांदूपुर निवासी दो युवकों से हुई। दोनों युवकों ने युवती को बहला फुसलाकर अपने चंगुल में फंसा लिया। करीब एक माह पहले दोनों युवक उसे अपने साथ गांव ले आए और करीब 20 दिनों तक अपने घर में बंधक बनाकर रखा। करीब दस दिन पूर्व युवती को गांव सिंगापुर कुरसंडा निवासी एक महिला के साथ सांठ-गांठ कर उसी गांव के एक युवक के हाथों 60 हजार रुपए में बेच दिया। मजबूर होकर युवती उसी युवक के साथ रहने लगी।

PunjabKesari

युवकों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं जब मामले की भनक युवक के पड़ोसियों को लगी, तो उन्होंने युवती को बंडा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जहां पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। पुलिस युवती को लेकर आने वाले युवकों की तलाश कर रही है। देर शाम तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static