नीलगाय से हुई टक्कर में पेड़ से जा टकराई बाइक, 2 युवकों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 04:46 PM (IST)

बलिया: जिले के बैरिया इलाके में नीलगाय से टक्कर के बाद एक मोटरसाइकिल के पेड़ से टकराने की घटना में उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि दलपतपुर गांव के रहने वाले तीन युवक शनिवार रात बैरिया की तरफ जा रहे थे। रास्ते में बैरिया थाना क्षेत्र के चकिया के डेरा गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल के सामने नीलगाय कूद गई, जिससे टकराकर उनकी मोटरसाइकिल एक पेड़ से जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में धर्मेंद्र (23) और अमृत ठाकुर (22) की मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया।
पुलिस ने दोनों युवकों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। घायल युवक को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।