अवैध पशु होने के शक पर DCM रोकने की कोशिश, ड्राईवर ने सिपाही और होमगार्ड काे कुचला

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 06:02 PM (IST)

हरदोई (आशीष द्विवेदी)- अवैध पशु हाेने के शक में डीसीएम काे राेकना दाे पुलिसकर्मियाें काे भारी पड़ गया। गाड़ी चालक ने राेकने की बजाए पुलिसकर्मियाें के ऊपर ही गाड़ी चढ़ा दी जिससे कुचलकर दाेनाें की दर्दनाक माैत हाे गई। इस वारदात काे अंजाम देने के बाद गाड़ी चालक फरार हाे गया। 
PunjabKesari

मामला हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली के जहांनीखेड़ा चौकी के राष्ट्रीय राजमार्ग का है। सीतापुर से शाहजहांपुर जाने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग की जहानी खेड़ा चौकी में तैनात सिपाही विपिन बैंसला और होमगार्ड सुमेर जो बैंक ड्यूटी के लिए निकले थे। दाेनाें पुलिसकर्मी ने एक संदिध डीसीएम को पशुओं से भरे होने के संदेह के आधार पर रोकने का इशारा किया।

पुलिस को देखकर रोकने की बजाय डीएसएम ड्राइवर दोनों को कुचलते हुए भाग निकला। हादसे में दोनों बुरी तरह कुचल गए जिसमें होमगार्ड सुमेर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल सिपाही की उपचार के लिए ले जाते समय माैत हाे गई। पुलिस ने शाहजहांपुर के रौजा में खड़ी डीसीएम काे बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।   
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static