Accident: नीलगाय से टकराकर बाइक सवार भाई-बहन की मौत, मचा कोहराम
punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2024 - 07:25 PM (IST)

बदायूं: जिले में भीषण हादसा हुआ है। उझानी क्षेत्र में बिजनौर मार्ग स्थित गांव लऊआ मोड़ पर शुक्रवार को नीलगाय से बाइक के टकराने पर भाई-बहन की मौत हो गई। नीलगाय ने भी दम तोड़ दिया। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।
लऊआ मोड़ पर बाइक की नीलगाय से हुई टक्कर
थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव ओईया निवासी चंद्रभान (20) पुत्र राजेंद्र पाली पत्नी रानी के साथ बदायूं शहर के मोहल्ला लालपुल में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। उनकी पत्नी गर्भवती हैं। कुछ दिन पहले घर का काम करने के लिए चंद्रभान ने अपनी छोटी बहन रेखा (15) को बुला लिया था। शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे चंद्रभान बहन रेखा को छोड़ने बाइक से घर जा रहे थे।कोतवाली उझानी क्षेत्र में बदायूं-बिजनौर मार्ग पर गांव बरायमयखेड़ा के पास लऊआ मोड़ पर उनकी बाइक की नीलगाय से टक्कर हो गई। हादसे में भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सक ने चंद्रभान को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान रेखा ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग उ जिला अस्पताल पहुंचे।
ट्रक की टक्कर से युवक की मौत
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर निवासी धीरेंद्र यादव शुक्रवार दोपहर बजरी बजरफुट खरीदने नूरपुर पिनौनी आया था। उसकी पत्नी मालवती के अनुसार धीरेंद्र यादव शुक्रवार शाम करीब 3:00 बजे घर लौटने के लिए नूरपुर पिनौनी के नजदीक पेट्रोल पंप के सामने खड़े थे। इस दौरान सहसवान की ओर से तेज रफ्तार में आए ट्रक ने धीरेंद्र को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी कुचलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी भेज दिया। बाद में युवक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। उसकी पत्नी ने ट्रक नंबर के आधार पर पुलिस को तहरीर दी है।
दादी के साथ बाइक से बिल्सी जा रहा था गणेश
बिजनौर-बदायूं हाईवे पर स्थित खैरी गांव के निकट शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठीं उसकी दादी घायल हो गईं। थाना क्षेत्र के गांव हरदासपुर निवासी गणेश शर्मा (19) पुत्र राजू तिवारी और उसकी दादी विशन तिवारी पत्नी रमेश चंद्र शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे बिल्सी के कुछ सामान खरीदने के बाद बाइक से गांव को लौट रहे थे। जैसे उनकी बाइक हाईवे पर गांव खैरी से आगे निकली। तभी विपरीत दिशा से आ रहे किसी अज्ञात वाहन उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में गणेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी दादी घायल हो गईं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।