Road Accident: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार मां, दो बच्चों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 11:56 AM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अज्ञात रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार मां और दो अबोध बच्चों की मौत हो गयी जबकि बच्चों का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
जिला पुलिस कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार रात बिजनौर–नजीबाबाद मार्ग पर स्वाहेडी गांव से पत्नी नीतू (35) और बेटी खुशी (3) तथा पांच माह के पुत्र दक्ष के साथ बाइक से नजीबाबाद की ओर जा रहे सोनू की बाइक में पेपर मिल के सामने पीछे से आ रही अज्ञात रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में नीतू और खुशी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सोनू और दक्ष को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान दक्ष की भी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।