बिकरू कांडः जांच आयोग से केएल गुप्ता को हटाने की मांग, SC में याचिका दायर
punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 04:18 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश का चर्चित बिकरु कांड में विकास दुबे एनकाउंटर के जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तीन सदस्यीय जांच आयोग गठित करने की अनुमति दी है। जिसकी अध्यक्षता शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायधीश न्यायमूर्ति बीएस चौहान करेंगे। वहीं इस आयोग के सदस्य पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता भी हैं। वहीं जांच आयोग से पूर्व डीजीपी को हटाने की मांग की गई है।
बता दें कि वकील अनूप अवस्थी ने SC में अर्ज़ी दायर की है। उन्होंने याचीका में कहा है कि गुप्ता ने मीडिया से बात में पुलिस की थ्योरी को पहली नज़र में सही बताया था, इससे जांच में पूर्वाग्रह आ सकता है।