मुस्लिम वोटर्स को साधने में जुटी भाजपा, करेगी पसमांदा सम्मेलन

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 09:13 PM (IST)

लखनऊः मिशन-2024 को लेकर भाजपा की नजर अब पसमांदा मुसलमानों पर टिकी है। पार्टी उन्हें साधने की कवायद में रणनीति तैयार कर रही है। पिछले दिनों पार्टी के हाईकमान ने भी अल्पसंख्यकों के वंचित वर्ग को अपना बनाने के संकेत दिए गए थे। इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश भाजपा ने पसमांदा मुसलमानों को जोड़ने की शुरुआत कर दी है।

PunjabKesari

भाजपा पहली बार पसमांदा मुसलमानों को लेकर उत्तर प्रदेश में सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। इस सम्मेलन की तारीख और आयोजन स्थल शीघ्र ही साझा पार्टी करेगी। इसके जरिए भाजपा, पसमांदा मुसलमानों को यह बताने की कोशिश करेगी कि राज्य और केंद्र सरकार में उनके लिए क्या कुछ किया गया है। दरअसल भाजपा को मुसलमानों का समर्थन कम मिलता है। मुस्लिम वोट बढ़ाने को पसमांदा मुसलमानों को जोड़ने की कवायद की जा रही है।

PunjabKesari

कार्यक्रम का हवाला देते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी का कहना है कि वह पसमांदा मुसलमानों के लिए लगातार काम कर रहे हैं। विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग4.30 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी शामिल होंगे। दानिश आजाद अंसारी पसमांदा समाज से आते हैं। उत्तर प्रदेश कैबिनेट में शामिल होने वाले वह एकमात्र मुस्लिम मंत्री हैं। कार्यक्रम में शामिल होने विशेष रूप से राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना को भी आमंत्रित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static