लोक सभा चुनाव की तैयारियों के पहले चरण में जुटी BJP, संगोष्ठी आयोजित कर जनता को बता रही है सरकार की उपलब्धियां
punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 10:32 AM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) लोक सभा चुनावों (Lok Sabha Elections) की तैयारियों के पहले चरण में जुट गई है। लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के अभिभाषण के जरिए BJP प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की बिसात बिछाने में लगी है। उन्होंने लोक सभा में पढ़े अभिभाषण में मोदी सरकार के नौ वर्ष की उपलब्धियों का ज़िक्र किया था। वहीं, शक्ति केंद्र स्तर पर अभिभाषण पर संगोष्ठी (seminar) आयोजित कर 10 करोड़ लोगों तक सरकार की 2014 से लेकर अभी तक की उपलब्धियां पहुंचाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिए भाजपा आम चुनाव की जमीन तैयार करेगी। BJP ने सभी 27,634 शक्ति केन्द्रों पर अभिभाषण के विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन शुरू किया है। एक संगोष्ठी में 200 लोगों को शामिल किया जा रहा है। एक कार्यकर्ता के पास छह पेज की पढ़कर सुनाने और उससे संबंधित शंकाओं का समाधान करने की जिम्मेदारी होगी। सभी 27 हजार 634 शक्ति केंद्रों पर अभिभाषण के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा।
संगोष्ठी में बताई जाएगी सरकार की उपलब्धियां
संगोष्ठी में शक्ति केंद्र के दायरे में आने वाले पांच-छह बूथों की बूथ कमेटियां, स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता और मोदी-योगी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को शामिल किया है। खासतौर पर लाभार्थियों को इन संगोष्ठी में लाकर मुफ्त में मिल रहे राशन, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना के रसोई गैस सिलेंडर, आयुष्मान कार्ड से मिल रहे मुफ्त इलाज, पीएम आवास योजना के तहत मिले आवास, शौचालय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मिले रोजगार की उपलब्धियां बताई जाएगी।
BJP प्रदेश अध्यक्ष लगातार कर रहे है समीक्षा बैठक
इसके लिए 3 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित भी किया गया है। 24 पेज के अभिभाषण को संगोष्ठी में चार कार्यकर्ता पढ़कर लोगों को सुना रहे हैं। एक कार्यकर्ता के पास 6 पेज पढ़ कर सुनाने और उससे संबंधित शंकाओं का समाधान करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए 3 हज़ार से अधिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण किया गया है। बता दें कि योगी सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं के 10 करोड़ लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल लगातार समीक्षा बैठक कर रहे है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

पति परमेश्वर बना दानव: आपसी विवाद में पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद को किया जख्मी