BJP नेता बबीता फोगाट ने पहलवानों को धरना देने की दिलाई थी परमिशन..... बिना भेदभाव सबका विकास हमारी प्राथमिकता, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 06:33 AM (IST)

लखनऊ: सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार सिर्फ और सिर्फ पात्रता को विकास का पैमाना मानती है। बिना भेदभाव सबका साथ और सबका विकास ही हमारी प्राथमिकता है। इसका प्रमाण है कि इस भीषण गर्मी में भी योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में 2200 करोड़ व देवरिया में 6215 करोड़ की लागत वाली पांच बड़ी सड़कों का शिलान्यास किया। अयोध्या में उन्होंने लगभग दो हजार करोड़ और सोनभद्र में 414 करोड़ रुपये की 217 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने नर्सों व उद्यमी मित्रों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किया।" बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देने की परमिशन बीजेपी के नेता बबीता फोगाट  ने दिलाया था।

1- Brij Bhushan Sharan Singh बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर पथराव, बवाल के दौरान बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद
Brij Bhushan Sharan Singh: यूपी के गोंडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने को लेकर दो प्रधान समर्थकों में मारपीट हुई और दोनों तरफ के समर्थकों ने पथराव करते हुए जमकर मारपीट की।

2- देवरों की भाभी पर थी बुरी नजर: बंधनक बनाकर तीन दिन तक किया गैंगरेप, पति है विदेश
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है जहां पर एक महिला ने अपने दो देवरों पर बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। किसी तरह से पीड़िता आरोपियों के चंगुल से छूट कर मायके वालों को सूचना दी। मायके वाले ने आरोपी देवरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

3- बिना भेदभाव सबका साथ और सबका विकास ही हमारी प्राथमिकता है'- बोले CM Yogi
नोएडा: पुलिस ने शनिवार दोपहर को एक सूचना के आधार पर दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इनके पास से तीन क्विंटल 60 किलोग्राम अवैध गांजा और गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की गई है।

4- Gorakhpur: रामगढ़ ताल बनेगा रोइंग के नेशनल कैंप का ठिकाना, जर्मनी से मंगवाई जा रही है 20 बोट
Gorakhpur News: वाटर स्पोट्र्स की असीम संभावनाओं से लबरेज गोरखपुर स्थित रामगढ़ताल को योगी सरकार रोइंग के नेशनल कैम्प का ठिकाना बनाएगी। देश भर के रोइंग खिलाड़ी यहां राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के अनुरूप यहां अपनी प्रतिभा-कौशल को तराशेंगे। रामगढ़ताल में रोइंग की ट्रेनिंग के लिए इंटरनेशनल इवेंट्स के अनुरूप अलग-अलग श्रेणियों के 20 बोट्स जर्मनी से मंगाए जा रहे हैं।

5- Mission 2024: महान दल ने बसपा को दिया बगैर शर्त समर्थन देने का ऐलान, केशव देव मौर्य बोले- अखिलेश छोटे दिल वाले नेता
Mission 2024 (अनिल सैनी): लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी और बिहार की छोटी पार्टियों ने अपनी ताकत दिखानी शुरु कर दी है। शुक्रवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में महान दल द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया जिसमें बड़ी तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे। महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने अपने सभी कार्यकर्ताओ को 2024 के लिए दिशा-निर्देश दिया। मौर्य ने 2024 में बसपा को बगैर शर्त समर्थन देने का ऐलान किया है।

6-UP News: सजने के लिए ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन प्रेमी संग रफूचक्कर,  अब दूल्हा पक्ष कर रहा ये डिमांड
UP News:  हमीरपुर में एक शादी के घर में बरात आने से एक घंटे पहले अफरातफरी मच गई जब परिजनों को सूचना मिली की उनकी बेटी ब्यूटी पार्लर से अपने प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई है। इस सूचना के बाद जहाँ वधु पक्ष अपनी बेटी की तलाश में जुटा हुआ है तो वहीँ वर पक्ष बरात की तैयारी में खर्च हुए धन की वापसी की बात कह रहा है।

7- Father's Day Special: पिता के साथ ज़िन्दगी का एक पूरा दिन! इस दिन बस उस छाँव का अहसास, उस मुस्कान का अहसास
Father's Day Special: 18 जून को पिता दिवस मनाया जाता है। हर व्यक्ति की तरह मेरे लिए भी यह बहुत ख़ास है। मैं भी पूरे वर्ष इस दिन का इंतज़ार करती हूँ। इसलिए नहीं कि मेरे पिता की स्मृतियाँ मेरे साथ नहीं रहती हैं, बल्कि इसलिए कि मैं उस दिन उन्हें और भी अधिक याद करती हूँ, जब सभी के अनुभवों को सुनती हूँ तो और भी उनके करीब हो जाती हूँ। मेरे जीवन की वह कहानियां और भी निकट आ जाती हैं।

8- Kanpur News: मुक्केबाजी सीख रही नाबालिग प्रशिक्षु ने लगाया गंभीर आरोप-  'सिखाने के बहाने कोच करता है छेड़छाड़'
Kanpur News: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह पर लगा यौन उत्पीड़न का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब कानपुर में एक नाबालिग मुक्केबाज प्रशिक्षु ने ही अपने कोच पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। कानपुर के द स्पोर्ट्स हब में मुक्केबाजी सीख रही छात्रा ने ही कोच पर शारीरिक शोषण को लेकर पुलिस ऑफ कमिश्नर से गुहार लगाई है। मामला ज्यादा तूल ना पकड़े इसलिए द स्पोर्ट्स हब के लोगों ने उसके प्रवेश पर रोक लगा दी है।

9- UP Politics: 2024 से पहले क्या फिर बीजेपी से सुभासपा का होगा गठबंधन? OP राजभर ने दिया ये जवाब
UP Politics (लखनऊ, अनिल सैनी): सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा के साथ जाने के अटकलों क़ो ख़ारिज किया है। ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा क़ि अभी छड़ी खड़ी है, कहीं नहीं जा रही है। हालांकि इसके इतर अखिलेश यादव, सोनिया गांधी, मायावती, नीतीश कुमार और जयंत सिंह क़ो एक साथ आने की अपील करते हुए कहा कि अगर हम सभी लोग एक साथ हो जाएं तो इतिहास लिख जाएगा।

10- बड़ा खुलासा: BSP सरकार में Mayawati के भाई और भाभी को 46% छूट पर नोएडा में मिले थे 261 फ्लैट

नोएडा: Mayawati के भाई और भाभी को नोएडा के एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में नियमों को दरकिनार  46 फीसदी छूट पर 261 फ्लैट दिए जानने का बड़ा खुलासा हुआ है। ऑडिट रिपोर्ट में पाया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ( Mayawati) के भाई आनंद व उनकी पत्नी विचित्र लता को नोएडा के एक अपार्टमेंट कांप्लेक्स में आवंटित फ्लैटों में ‘धोखाधड़ी’ कर ‘अंडर वैल्यूएशन’ में फ्लैट दिए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static