भाजपा नेता की गोली लगने से मौत; हाथ को चीरती हुई सीने में लगी...शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान हुआ हादसा

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 01:22 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक बीजेपी नेता की गोली लगने से मौत हो गई। दरअसल, एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में भाजपा नेता धर्मेंद्र भाटी को गोली लग गई। गोली उनके हाथ को चीरती हुई सीने में जा लगी। इससे वो बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस हादसे के दौरान घर में चीख-पुकार मच गया और शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गई। 

इलाज के लिए ले जाते समय तोड़ा दम 
पुलिस ने बताया कि थाना चोला क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से धर्मेंद्र भाटी (36) की मौत हो गयी। ऐसा बताया जा रहा है कि वह बीजेपी का कार्यकर्ता था। ककोड़ थाना क्षेत्र के अजयनगर से एक बारात चोला थाना क्षेत्र अंतर्गत खानपुर गांव में आई थी। इस दौरान सुग्रीव नाम के व्यक्ति द्वारा लाइसेंसी पिस्तौल से की गई हर्ष फायरिंग में धर्मेंद्र को गोली लग गई। उसे इलाज के लिए नोएडा ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। 

आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश 
इस संबंध में परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी एवं लाइसेंसी पिस्तौल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही बुलंदशहर एसपी सिटी शंकर प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने तत्काल आरोपी सुग्रीव सोलंकी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static