किसान नेता को योगी सरकार पर सवाल खड़ा करना पड़ा भारी, जूते से मारने दौड़े BJP जिलाध्यक्ष

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2019 - 05:34 PM (IST)

सहारनपुरः हाल ही में बीजेपी सांसद द्वारा अपने ही विधायक की जूतों से पिटाई करने का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है कि ऐसा ही एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। दरअसल, किसान नेता ने कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए इसी पर बीजेपी नेता भड़क गए।

एक निजी टीवी न्यूज चैनल ने लोकसभा चुनाव को लेकर सहारनपुर में कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में बीजेपी के जिलाध्यक्ष विजयेंद्र कश्यप से भारतीय किसान यूनियन के नेता अरुण राणा ने यूपी सरकार के गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान नहीं करने पर सवाल किया। इस पर बीजेपी नेता विजयेंद्र कश्यप नाराज हो गए और अपना आपा खो बैठे।


किसान नेता के साथ वहां मौजूद लोग नारेबाजी करने लगे तो विजयेंद्र कश्यप अपनी कुर्सी से उठे और जूता लेकर राणा की तरफ दौड़ पड़े। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करते हुए कश्यप को रोका और शांत किया। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। इसका वीडिया भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static