भाजपा विधायक पटेल रामकुमार वर्मा का निधन, पार्टी में शोक की लहर

punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 04:46 PM (IST)

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में लंबी बीमारी के चलते भाजपा विधायक पटेल रामकुमार वर्मा का निधन हो गया है। उनका लखनऊ के मिडलैंड हॉस्पिटल कपूरथला में इलाज चल रहा था। उनके निधन की खबर सुनते ही पार्टी कार्यकर्ताओं का उनके घर में आना-जाना लग गया है।

बता दें कि रामकुमार नर्मा विधानसभा 138 के निघासन क्षेत्र के मौजूदा विधायक थे। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदसय एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके थे। उन्होंने 1989 में लखीमपुर खीरी के हैदराबाद गोला से विधान सभा का चुनाव लड़े और जीत हासिल की। साथ ही 1991 में भी पुन: जीत हासिल कर विधायक बने। पटेल के असाधारण कार्यों को देखते हुए राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने उन्हें सम्मानित भी किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static