भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सपा विधायक ने उठाए सवाल, कहा- केंद्र सरकार जवाब दे ...

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 03:39 PM (IST)

संभल: जिले से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इकबाल महमूद ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार यह जवाब दे कि संघर्षविराम क्यों हुआ? सपा विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री इकबाल महमूद ने बृहस्पतिवार शाम पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 नागरिकों की हत्या के बाद भारतीय सेना की कार्रवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘'हमारी सेना ने अपनी वीरता दिखाते हुए पाकिस्तान के अंदर तक मार किया और उस समय यह लग रहा था कि आज या कल में कश्मीर जो हमारा है वह हमें मिलने जा रहा है और पाकिस्तान कई टुकड़ों में विभाजित होने जा रहा है।

देश की जनता सवाल पूछती है संघर्षविराम क्यों
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘फिर क्या कारण था कि बगैर किसी सूचना के एकदम से यह संघर्ष विराम हो गया? पाकिस्तान की तरफ से पेशकश आई और आपने फौरन मान ली, जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने यह कहा कि उन्होंने संघर्षविराम कराया है।'' महसूद ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने कहा कि उनका (ट्रंप) कोई हस्तक्षेप नहीं है तो फिर वह बताते क्यों नहीं, किसकी वजह से और क्यों यह संघर्षविराम हुआ, देश की जनता सवाल पूछती है।

खुफिया तंत्र सपा ने उठाए सवाल
सपा विधायक ने कहा, ‘‘आज देश के अंदर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यात्रा निकाल रही है, क्या यह चुनाव का मुद्दा है? प्रधानमंत्री जी चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘पहलगाम घटना को एक महीना हो गया और यह सवाल अब भी बाकी है कि जिन लोगों ने वहां पर हत्याएं की थीं उनमें से दो या तीन लोग गिरफ्तार या मारे गए हैं तो बाकी कहां है?'' सपा नेता ने कहा, ‘‘अगर वह बॉर्डर पार करके अपने मुल्क चले गए तो हमारा खुफिया तंत्र क्या कर रहा था? और अगर वे यहां है तो हमारी सरकार या हमारा खुफिया तंत्र क्या कर रहा है?'' उन्होंने कहा कि भारतीय संसद का प्रतिनिधिमंडल 25 से 30 मुल्कों में जा रहा है, जबकि यहां हर सांसद कह रहा है कि आप संसद का सत्र बुलाएं और घटनाक्रम पर जानकारी दें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static