गेहूं की सरकारी खरीद बंद होने से भड़के बीजेपी विधायक, क्रय केंद्र पर धरने पर बैठे

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 07:47 PM (IST)

बलिया: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि इस बार अपने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा में है। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह पिछले पांच दिनों से रानीगंज उपमंडी समिति सोनबरसा में किसानों के गेहूं की सरकारी खरीद बंद होने से नाराज है। और मंडी परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों से गेहूं की खरीद शुरू नहीं होगी मेरा सत्याग्रह जारी रहेगा। सता पक्ष के विधायक के धरने पर बैठने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा गया। आनन- फानन में जिले के आलाअधिकारी विधायक को समझाने में जुट गए। 
PunjabKesari
बता दें कि रानीगंज उपमंडी समिति सोनबरसा में गेहूं क्रय केन्द्र है। बताया जा रहा है कि क्रय केन्द्र  2-3 दिनों से बंद पड़ा है। इसकी शिकायत किसानों ने विधायक से बताई। भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने मामले में उच्य अधिकारीयो से बात की फिर भी किसानों क्रय केन्द्र को नहीं खोला गया। जिससे विधायक भड़क गये और अपने समर्थकों को लेकर मंडी परिसर में धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए का जब तक गेहूं की खरीद शुरू नहीं होगी मेरा सत्याग्रह जारी रहेगा। फिलहाल काफी मशक्कत के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। और क्रय केन्द्र चालू करने की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static