CM योगी के काफिले में घुसी BJP विधायक की गाड़ी, पुलिस ने रोक 5500 का काटा चालान

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 06:44 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में शुक्रवार को एक विधायक का वाहन घुसने पर उसका चालान काटा गया। दारागंज थाने के एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कौशांबी जिले के चायल से विधायक संजय गुप्ता का वाहन परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री के काफिले में घुस आया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की नजर जैसे ही उस वाहन पर पड़ी तो वाहन को रोका गया और विधायक को वाहन से नीचे उतारा गया।

PunjabKesari
उन्होंने बताया कि विधायक का वाहन दारागंज थाने ले जाया गया जहां 5500 रुपये का चालान काट कर वाहन को छोड़ा गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शुक्रवार को यहां कोविड प्रबंधन की समीक्षा करने आए थे। परेड ग्राउंड स्थित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री एसआरएन अस्पताल गए जहां उन्होंने चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static