सड़कों पर गड्ढे देखकर चढ़ा बीजेपी MLA का पारा, ठेकेदार-अधिकारियों को कीचड़ में डूबी सड़क पर चलवाया
punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 01:14 PM (IST)

बलियाः बलिया के बैरिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का जिले की खराब सड़के देखरकर गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने ठेकेदार और अधिकारियों को पानी और कीचड़ में डूबी सड़क पर चलवाया। बीच सड़क पर अधिकारियों को लगाई बीजेपी विधायक उन्हें जमकर फटकार लगाई।
दरअसल, नेशनल हाईवे-31 की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे मौजूद हैं। वहीं पर जलजमाव और पुर्नर्निर्माण कार्य में देरी से सुरेंद्र सिंह नाराज हो गए। जिसके चलते उन्होंने अधिकारियों को कीचड़ से डूबी सड़कों पर चलवाया।